Is article mein behtarin foggy morning quotes in hindi status diye hue hain. Foggy morning quotes for instagram se juḍi shanadar behtarin, shayari jise aap facebook-whatsapp par sajhaa kar sakte hai.
Foggy Morning Quotes in Hindi
Jab garm, ardr hava kular satah hava, kohare rupon ke sampark men aati hai. Jab aisa hota hai, to jal vashp sanghnit hota hai or kohara banata hai. Pani ki chhoṭi bunden kohare ko banate hain. Aapki suvidha ke liye is pṛshṭh men sabase badaa kohara example hain.
ये जो आँखों के पर्दों पर कोहरे सा छा जाते हो,
बताओ मुझे तुम क्यों इतना याद आते हो.
कभी उठती, कभी बैठती, कभी सोती उमंग है,
ठंड और कुहरा इतना है कि काँपता मन है,
सुबह-सुबह घर वाले भी उठने को नही कहते है,
हे !!! ठंड देव आपको शत-शत नमन है.
मुसीबतों का कोहरा तब जीवन में छाता है,
जब ज्ञान बनकर सूरज निकल नही पाता है.
सुहाने मौसम में साथ चले थे लेकर चरित्र दोहरे,
बीच राह में ही साथ छोड़ गये वो देखकर घने कोहरे.
कोहरे और मोहब्बत में यह बात समझ में नही आती है,
सब कुछ सामने ही होता है पर नजर नही आती है.
किस्मत में दीदार नही लिखा था,
फिर मैं किस्मत से भी लड़ गया,
किराये पर कमरा ठीक उनके
घर के सामने लिया
और कुछ ही दिन में कुहरा बढ़ गया.
कोहरे से एक अच्छी बात सीखने को मिलती है कि –
जीवन का रास्ता स्पष्ट न दिखाई दे तो बहुत दूर
देखने की कोशिश व्यर्थ है. एक-एक कदम चलो
रास्ता खुलता जाएगा.
जीवन में आगे बढ़ने से
आपको कुहरा नही रोकता है,
आपके विचार रोकते है
चलने वाले एक-एक कदम आगे बढ़ते है.
जिन्दगी में जब धुंध और कोहरा बढ़ जाता है,
अपने दिखाई नही देता और जो दिखते है वो अपने नही.
Dosto aasha karta hun yah beautiful foggy weather quotes collection aapko behad pasand aaega.